Cheapest business to start from home : पैसों की कमी की चिंता मे रोना मत रोओ, अभी शुरू करें घर से प्रारंभ होने वाले सबसे सस्ते बिजनेस

By: Nitin Kumar

On: Friday, August 29, 2025 8:53 AM

Google News
Follow Us

Cheapest business to start from home : दोस्तों अगर आप पैसे के मामले में हमेशा कडके रहते हैं तो अब चिंता करने की कोई बात नहीं है। इस लेख में ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बात करेंगे जिससे आप अपने घर से बहुत कम पैसों में प्रारंभ कर सकते हैं। भारत में बिजनेस करने के लिए अपार संभावना है। बिजनेस को सफल बनाने के लिए अपने आप को बिजनेस के पागल होना पड़ेगा।

सस्ते में शुरू होने वाले बिजनेस का मतलब या नहीं है कि यह बेकार बिजनेस आइडिया है इन बिजनेस को धैर्य, जुनून और लगन तथा सामाजिक आलोचना से परे होकर तथा शर्म को छोड़कर प्रारंभ करेंगे तो आप तीन-चार साल में करोड़ों रुपए बना सकते हैं।

अगर आपको बिजनेस की नॉलेज नहीं है तो आप घबराएं बिल्कुल ना, आप इंटरनेट की मदद से बिजनेस का को चलाने के तरीके जान सकते हैं आए जाने घर से प्रारंभ होने वाले सस्ते बिजनेस आइडिया के बारे में।

1. फ्रीलांसिंग ( freelancing)

दोस्तों अगर आपके अंदर किसी भी फील्ड में जैसे वीडियोग्राफी, डिजाइनिंग, ब्लॉगिंग, किसी एक सब्जेक्ट जैसे मैथ, इंग्लिश, साइंस पर पकड़ मजबूत है तो आप घर बैठे फ्रीलांसिंग करके लाखों रुपए महीने कमा सकते हो। फ्रीलांसिंग सोशल स्किल बेस्ड है इसमें आपको पैसे की जरूरत नहीं पड़ेगी कि आप पर और आपकी स्किल पर निर्भर करता है। आप अपने लिए क्लाइंट upwork, fever पर सर्च कर सकते हैं।

2. Online to tutoring (ऑनलाइन टूटेरंग)

दोस्तों अगर पढ़ने तथा पढ़ने में अच्छे हैं तो तो आप घर बैठे ही बच्चों को ट्यूशन कोचिंग क्लासेस दे सकते हैं वह भी ऑनलाइन तरीके से। ऑनलाइन लेक्चर के तरीकों में आप zoom classes, YouTube का जमकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. Home made food business (होममेड फूड बिजनेस)

अगर आप लड़की अथवा महिला अथवा पुरुष है तो आप होममेड फूड का बिजनेस प्रारंभ कर सकते हैं। यह आपकी रुचि तथा skill लिए पर आधारित है। ये कम पैसों से प्रारंभ हो जाता है। आप घर से ही टिफिन सर्विस, अचार, पापड़, मुरब्बा, मसाला पैकिंग, कुकीज जैसे आदि आईटाइम बनाकर ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन बेच सकते हैं।

4. Home cleaning service (घरेलू क्लीनिंग सर्विस)

यह बिजनेस भी काफी सस्ता है इसके लिए आपको बहुत ही काम औजारों की आवश्यकता पड़ेगी। आप इस बिजनेस को अपने आसपास घरों में ऑफिस में रेस्टोरेंट में प्रारंभ कर सकते हैं। इस बिजनेस के अंतर्गत होम क्लीनिंग के अलावा गार्डनिंग, pool cleaning रेस्टोरेंट, होटल क्लीनिंग, car cleaning जैसी सर्विस प्रारंभ कर सकते हैं।

5. Digital marketing agencies (डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी)

दोस्तों अगर आप टेक्नोलॉजी संबंधित रुचि तथा ज्ञान रखते हैं तो डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी खोलकर आप करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। भारत में डिजिटल मार्केट एजेंसीज (digital marketing agency in India) की मांग देने प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। digital marketing में आप graphic designing, online marketing, social media specialist, website designer and developer, app developer, online translation, ghost writing जैसी सर्विस प्रारंभ कर सकते हैं।

6. अन्य सर्विसेज और बिजनेस आइडिया

इन सबके अलावा आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस T-Shirt printing, Jewellery making, online organic vegetables business, catering businesses Idea, consultancy, ice cream parlour, boutique, handicraft seller, travel agency, Day Care Services प्रारंभ कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े – 10000 की नौकरी से शुरु हुआ सफर मात्र 8 साल में कैसे पहुंचा 150 करोड रुपए के साम्राज्य तक, यहां जाने

इसे भी पढ़े – मात्र 20 हजार में शुरू करें यह बिजनेस, 6 महीने में दूर होगी गरीबी

इसे भी पढ़े – मिलेट्स प्रोडक्ट बेंचकर 26 साल की महिला इंजीनियर ने किया कमाल, घर से कर रही लाखों की कमाई

For Feedback - 01nittin01kumar01@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

September 3, 2025

August 29, 2025

August 29, 2025

August 29, 2025

August 29, 2025

August 29, 2025

Leave a Comment