Attention : लड़कियों और महिलाओं बाहर का काम छोड़ो, घर बैठे शुरू करें या शानदार बिजनेस

By: Nitin Kumar

On: Friday, August 29, 2025 8:53 AM

Google News
Follow Us

Smart business idea from home for ladies : हमारे देश में लड़कियों को घर से बाहर काम करने का काम तरह की सामाजिक आलोचनाओं तानो और रूढ़ियों का का सामना करना पड़ता है। बड़े शहरों तथा पढ़े-लिखे परिवारों को छोड़ दें तो बाकी घरों की महिलाएं तथा लड़कियों को अपनी खुद की जॉब अथवा बिजनेस के लिए घर से परमिशन प्राप्त करना बहुत मुश्किल रहता है। इसलिए आज हम उन लड़कियों और महिलाओं के लिए जो महीना 25000 से 30000 रुपए कमाना चाहती हैं और घर से बाहर भी नहीं जाना चाहती हैं उनके लिए बिजनेस आइडिया लेकर आया हूं।

घर पर रहकर काम करने वाली महिलाओं के लिए तमाम तरह के बिजनेस आइडिया को इस आर्टिकल में समझाया गया है। इन बिज़नेस पर काम करने से पहले अच्छी योजना, मार्केट रिसर्च तथा अपनी स्किल और इंटरेस्ट पर ध्यान अवश्य दें।

इसे भी पढ़े – आप चाहे कॉलेज स्टूडेंट हो या कंपटीशन की तैयारी करने वाले विद्यार्थी, यह पांच स्मॉल बिजनेस करके 25 से 30 हजार रुपए महीने कमाए

1. होममेड प्रोडक्ट( home made product)

घर पर रहने वाली महिलाओं तथा लड़कियों के लिए यह बिजनेस एक पैसे कमाने का एक शानदार तरीका हो सकता है। घर पर रहने वाली लड़कियों तथा महिलाएं बुटीक, होम डिजाइनिंग, मोमबत्ती बनाना, पापड़ बनाना, आर्टिफिशियल गहने, साबुन बनाना, चिप्स जैसी प्रोडक्ट बनाकर मार्केट में सेल सकती हैं।

2. होम डेकोर प्रोडक्ट (home decor product)

आजकल हमारे देश में घरों को सजाने और उनके सजावट करने के लिए तमाम तरह के प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध हैं। दीवार पर वॉलपेपर, दीवार पर सीनरी, हैंडीक्राफ्ट का सामान, आर्टिफिशियल गमले तथा फुल, अन्य सजावट के सामान जो हमारे कमरे को एक अच्छा लुक दे सके उन सभी प्रोडक्ट को बेचकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

3. लॉन्ड्री बिजनेस

लॉन्ड्री बिजनेस भी एक शानदार आईडिया है जो महिलाएं और लड़कियां घर बैठे पार्ट टाइम दो से तीन घंटे डेली वर्क करके कर सकती हैं। इसके लिए महिलाओं और लड़कियों को जो किसी भी उम्र की हो सकती हैं को, एक वॉशिंग मशीन जैसी चीजें प्रेस लेनी होगी। बिजनेस को बढ़ाने के लिए पोस्टर और पेपम्पलेट भी छापकर बाँटकर प्रचार कर सकते हैं। आप चाहे तो एक काम खुद ना करें किसी और को नौकरी पर रखकर भी कर सकते हैं।

4. बेकरी प्रोडक्ट (Bakery product business)

जिन महिलाओं को बेकरी से बनी उत्पाद और उन को बनाने में विशेष रूचि है वह यह काम शानदार तरीके से कर सकते हैं। जिन महिलाओं को केक को बनाना उसको सजना तथा पेस्ट्री जैसे आइटम्स बनाना आता है उनके लिए यह काम बहुत ही आसान है। केक और पेस्ट्री जैसी आइटम्स की डिमांड मोहल्ले गांव अथवा शहरों में हर दिन बढ़ती जा रही है। किसी के बर्थडे पार्टी हो या अन्य कार्यक्रम इन सभी उत्पादों की मांग हर दिन रहती है। बेकरी प्रोडक्ट के साथ यहां डेरी प्रोडक्ट भी बेच सकते हैं।

5. Content creation करना

आजकल महिलाएं और लड़कियां यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफार्म का उपयोग करके एक शानदार content क्रिएट कर रहे हैं। वह अपने हुनर का प्रयोग जैसे डांस करना, कॉमेडी करना किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करना करने से अच्छे खासे फॉलोवर्स बड़ा सकती हैं। फॉलोअर्स और व्यूज की संख्या के आधार पर आपको इन प्लेटफार्म से गूगल ऐडसेंस के द्वारा, एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा, प्रोडक्ट प्रमोशन के द्वारा आप लाखों रुपए तक कमा सकती हैं।

6.E-book लिखना

जिन महिलाओं और लड़कियों को लिखने, पढ़ने कहानियां सुनने और उपन्यास सुनने में रुचि है वह महिलाएं E-book लिखकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। यह महीना अपनी लेकिन शैली का प्रयोग करके एक शानदार कहानी लिख सकती हैं और उसको सेल भी कर सकते हैं। आजकल बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो की e- book सेल करने के माध्यम बन गए हैं।

इसे भी पढ़े – मात्र 20 हजार में शुरू करें यह बिजनेस, 6 महीने में दूर होगी गरीबी

इसे भी पढ़े – पैसों की कमी की चिंता मे रोना मत रोओ, अभी शुरू करें घर से प्रारंभ होने वाले सबसे सस्ते बिजनेस

For Feedback - 01nittin01kumar01@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

September 3, 2025

August 29, 2025

August 29, 2025

August 29, 2025

August 29, 2025

August 29, 2025

Leave a Comment