Business idea for boys and girls, womens and senior citizens : दोस्तों आज हम आपको ऐसे स्टार्टअप अथवा बिजनेस की लहर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप सभी चाहे आप स्टूडेंट हो, महिला हो अथवा सीनियर सिटीजन हो यह बिजनेस से संबंधित लेख सबके लिए समान रूप से उपयोगी साबित होगा।
इस आर्टिकल के तहत हम आप सभी जनों को बताएंगे कि लड़के लड़कियों तथा महिला और सीनियर सिटीजन अपनी खाली समय का कैसे सदुपयोग कर आर्थिक स्वावलंबी बन सकते हैं। भारत में रिटायरमेंट के बाद बुजुर्ग अक्सर बेगार बैठे रहते हैं इसलिए हम महिलाओं तथा कॉलेज स्टूडेंट के लिए भी पार्ट टाइम होने वाले विभिन्न बिजनेस आइडिया शेयर कर रहे हैं।
इसे भी पढ़े – सीधी बात नो बकवाज, एक लाख की पूंजी से शुरू होने वाला बिजनेस कर लो गारंटी से जिंदगी बदल जाएगी।
1. Low investment with high profit best startup small business idea in Hindi :
दोस्तों लो इन्वेस्टमेंट और हाई प्रॉफिट देने वाले बिजनेस आइडिया जैसे रेसलिंग का बिजनेस, बेकरी का बिजनेस, बुटीक खोलना, हैंडमेड जूलरी बनाना, jome decor आइटम्स सेल करना, कोचिंग, कैटरिंग जैसे काम करना, इसकी अतिरिक्त आप डिजिटल वर्क जैसे ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, कंटेंट राइटिंग के काम भी कर सकते हैं।
2. Best business opportunity ideas for beginners :
दोस्तों जिन लोगों को कोई भी स्किल बहुत अच्छे से नहीं आती है वह कुछ कम स्किल वाले काम भी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी। इन बिजनेस को स्टूडेंट, लड़कियां, महिला और बुजुर्ग सभी अपने घर अथवा नजदीक से कर सकते हैं। यह बिजनेस RO प्लांट लगाना, क्लॉथिंग से संबंधित बिजनेस, क्लाउड किचन खोलना, आर्टिफिशियल ज्वेलरी बेचना, फूड कार्ड खोलना, कार क्लीनिंग बिजनेस करना शामिल है।
3. Best new unique business idea in Hindi for student :
दोस्तों अभी तक आपने महिलाओं और बुजुर्गों की संबंधित बिजनेस के बारे में ऊपर पढ़ा और समझा होगा। इस पैराग्राफ के अंदर हम आपके स्टूडेंट से संबंधित बिजनेस के बारे में बताएंगे जो स्टूडेंट पार्ट टाइम काम करके भी आसानी से धंधा बना सकते हैं। इन बिजनेस में online ट्यूशन, social media management, freelancing, कंटेंट writing, translator की भूमिका, data entry work from home, online survey, योगा और जिम ट्रेनर का काम कर सकते हैं।
4. Business idea for women in India :
भारत में महिलाएं घरेलू कामकाज निकालने के बाद अक्सर दिन में खाली रहती हैं और अपना समय टीवी, मोबाइल के सामने बिता देती हैं इससे अच्छा वह कुछ प्रोडक्टिव काम करके घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकती हैं। महिलाओं के लिए घर बैठे कुछ प्रोडक्ट के काम जैसे online reselling के कार्य, beauty and Wellness product service देना, होममेड फूड का बिजनेस, ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकती हैं, बेकरी, कैटरिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग का काम, इवेंट प्लैनिंग जैसे वर्क कर सकते हैं।
5. Business idea for senior citizens :
भारत जैसे बड़े देश में रिटायरमेंट के बाद सीनियर सिटीजंस अक्सर खाली रहते हैं। ऐसे में वह कोई ऐसे काम की तलाश करते हैं जो घर बैठे और अपने आसपास आसानी से हो जाए और जिस काम में उन्हें शारीरिक श्रम कम करना पड़े। ऐसे कामों के अंतर्गत करियर काउंसलिंग का कार्य, कानूनी सलाहकार, फाइनेंस एडवाइजर, गार्डनिंग के कार्य, गांव में रहने वाले बुजुर्ग मॉडर्न एग्रीकल्चर अपना सकते हैं, डेरी बिज़नेस और टूरिज्म एडवाइजर अथवा फोटोग्राफर बनाकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – लड़कियों और महिलाओं बाहर का काम छोड़ो, घर बैठे शुरू करें या शानदार बिजनेस






