UBI SSY SCHEME : हमारे देश में बेटियों को देवी का रूप माना जाता है हर मां-बाप बेटियों को एक बेहतर भविष्य देना चाहता है क्योंकि बेटियों को शादी करके दूसरों के घरों को संभालना पड़ता है। बेटी की पढ़ाई लिखाई तथा शादी की चिंता हर मिडिल क्लास मां-बाप को होती है। बेटी की उच्च शिक्षा तथा शादी का खर्चा हर माता-पिता की चिंता के कारण होता है।
आजकल बढ़ती हुई महंगाई तथा दहेज के कारण पढ़ाई और शादी दोनों खर्चीले हो गए हैं लेकिन यूनियन बैंक आफ इंडिया के द्वारा माता-पिता की बेटियों को लेकर चिंता समाप्त कर दी गई है। अब बेटी की पढ़ाई तथा शादी के लिए यूनियन बैंक आफ इंडिया 28 लाख रुपए तक देती है इसके लिए आपको मात्र हर महीने ₹5000 जमा करना पड़ेंगे। आयेए समझते हैं कि यह 28 लाख रुपए कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना
भारत सरकार द्वारा चलाई गई सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana) के तहत यूनियन बैंक आफ इंडिया द्वारा 8.20% सालाना इंटरेस्ट रेट दिया जाता है अन्य बैंकों में यह ब्याज दर अलग-अलग है। यह योजना बेटियों के शिक्षा तथा शादी के रकम चुराने के लिए शुरू की गई है। माता-पिता बेटी के नाम पर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता खुलवाकर उसकी 21 वर्ष की उम्र पर 28 लाख रुपए प्राप्त कर सकते हैं। यह निवेश रिस्क फ्री भी होता है।
इस योजना के तहत बालिका की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए साथ ही 18 वर्ष की आयु होने पर अथवा दशमी कक्षा पास होने पर उच्च शिक्षा के लिए कुल जमा राशि का 50 परसेंट निकल सकती हैं। योजना को टैक्स फ्री रखा गया है। सुकन्या समृद्धि योजना में न्यूनतम निवेश 250 rs महीना तथा सालाना अधिकतम 1.50 लाख रुपए जमा किया जा सकता है।
आवश्यक निर्देश
1. सुकन्या समृद्धि योजना को बालिका की शादी के बाद आप इस खाते को बंद भी करवा सकते हैं। साथ ही कुछ विशेष परिस्थितियों जैसे असमय समय बेटी की मृत्यु होने पर बीमारियों में भी खाता बंद करवा सकते हैं।
2. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता डाकखाने तथा किसी भी भारतीय राष्ट्रीय बैंक में खुलवा सकते हैं।
3.SSY योजना में खाता खोलने के लिए बेटी को जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का पहचान पत्र और केवाईसी की आवश्यकता पड़ेगी।
4. आपको महीना पर ₹5000 निवेश करने पर 8.20% की चक्रवर्ती ब्याज की गणना के आधार पर बेटी को 21 वर्ष पूर्ण होने पर लगभग 28 लाख रुपए प्राप्त होंगे।
इसे भी पढ़े – बेरोजगार और नौकरी करने वालों के लिए फर्नीचर रेंटल बिजनेस है आज का ट्रेडिंग बिजनेस, पूरी प्रक्रिया यहां समझे
इसे भी पढ़े – दुकानदार फोन बेचने पर कितना कमाते हैं मुनाफा, कौन सी कंपनी देती है सबसे ज्यादा मार्जिन




