Wedding dress rental business idea : हमारे देश के युवा बेरोजगार रहने की बजाय अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं लेकिन वह अपने माता-पिता तथा परिवार को छोड़कर जाना नहीं चाहते हैं। ऐसे युवाओं के लिए हम घर से होने वाला शानदार बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। यह बिजनेस देश के किसी भी कोने गांव-देहात, शहरों में कर सकते हैं।
Wedding dress rental business idea को आप कम निवेश से अच्छा खासा बिजनेस प्रारंभ कर सकते हैं। आपको थोड़ी सी पूंजी लगाकर महंगे से महंगे लहंगा, कुर्ता, शेरवानी, ज्वेलरी किराए पर देकर बिजनेस प्रारंभ कर सकते हैं।
कुर्ता, शेरवानी, जूते, लहंगा, आर्टिफिशियल ज्वेलरी की डिमांड शादी के मौसम में, पार्टी में, कॉलेज फेयरवेल फंक्शंस में तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों मैं इन कपड़ों की डिमांड बनी रहती है। इस बिजनेस से आप सीजन में दो से तीन लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़े – नौकरी में 12 घंटा गुलामी करने से अच्छा है यह पांच नए प्रकार के बिजनेस करो और महीना 50 हजार कमाओ
डिमांड का कारण
वेडिंग ड्रेस को रेंट पर लेने का मुख्य कारण है महंगाई।आमतौर पर लोग शादी, पार्टी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हर साल नई-नई लेटेस्ट डिजाइन वाले कपड़े तथा ज्वेलरी पहनना पसंद करते हैं। अब साल में दो से तीन दिन पहनने के लिए भला कोई 20000 से 25000 रुपए क्यों खर्च करें। इसलिए रेंट पर लेकर यह अपना काम चला कर लेते हैं। बड़े-बड़े इनफ्लुएंसर भी रेंट पर कपड़े लेकर अपना रील्स बनाते हैं।
इन सावधानियां को अपनाकर बढ़ाएं धंधा
1. आपको सबसे पहले अपने कपड़े तथा ज्वेलरी के डिजाइन पर फोकस करना पड़ेगा। वह लेटेस्ट, ट्रेंडी तथा चमकदार होनी चाहिए।
2. शुरुआत में रेंट का रेट 1000 से लेकर ₹4000 प्रतिदिन रखें जिससे कस्टमर अट्रैक्ट हो।
3. ब्यूटीक में वेडिंग ड्रेस के अलावा आप अपने बुटीक में कुर्ता, लहंगा, शेरवानी, पगड़ी, जूते तथा ज्वेलरी आइटम भी ऐड कर किराए पर देकर अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं।
4. अपने बिजनेस की मार्केटिंग के लिए स्थानीय इनफ्लुएंसर से रील्स बनवाकर, पंपलेट से, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर, फेसबुक पेज से तथा इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर प्रमोट या प्रचार कर सकते हैं।
कितनी होगी कमाई
वेडिंग रेंटल बिजनेस से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। मान लेते हैं कि आप से लहंगा साल में 20 बार रेंट पर दिया जाता है तो 20*4000=80000 रुपए सिर्फ लहंगे से कमा सकते हैं। इसी प्रकार ज्वेलरी से लगभग 40000 (20*2000), जूते पगड़ी शेरवानी से करीब 50000 साल का कमा सकते हैं। कुल मिलाकर आप साल का 1.70 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। बिजनेस ग्रो होने पर आप तीन से चार लाख रुपए भी इस वेडिंग बिजनेस धंधे से कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़े – पैसों की कमी की चिंता मे रोना मत रोओ, अभी शुरू करें घर से प्रारंभ होने वाले सबसे सस्ते बिजनेस
इसे भी पढ़े – मात्र 20 हजार में शुरू करें यह बिजनेस, 6 महीने में दूर होगी गरीबी
इसे भी पढ़े – होम डेकोरेशन आइटम से लाखों रुपए कमाने के लिए करें यह तगड़ा बिजनेस, 50000 से कम में हो जाएगा शुरू






