UP Rojgar Mahakumbh Mela 2025 : यूपी में देश का सबसे बड़ा रोजगार महाकुंभ मेले का आज है आखरी दिन , लाखों लोग पहुंचे, मिलेगी 50 हजार नौकरियां।

By: Nitin Kumar

On: Friday, August 29, 2025 8:55 AM

Google News
Follow Us

UP Rojgar Mahakumbh Mela 2025 : उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी का आलम यह है कि लखनऊ में प्रारंभ हुए रोजगार मेले में लाखों लोगों की भीड पहुंच गई है। इस कार्यक्रम का आयोजन खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। रोजगार मेले में 50000 युवाओं को नौकरी प्रदान की जाएगी। वह रोजगार मेला 3 दिन तक चलेगा। UP रोजगार महाकुंभ मेले में 50 ज्यादा कंपनियां सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर नौकरियां देगी।

रोजगार मेले के आधार पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को अपार ऊर्जा का स्रोत कहा है। मुख्यमंत्री के अनुसार पहले गांव के युवा रोजगार के लिए शहरों तथा दूसरे प्रदेशों में जाते थे लेकिन अब अपने ही प्रदेश में उन्हें रोजगार मिलने लगा है। उन्होंने कहा है कि वन जिला वन प्रोडक्ट योजना (one district one product Yojana) से लाखों रोजगारों का सृजन हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि विकसित भारत की नींव रखने में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा योगदान रहेगा। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी को जल्द ही हासिल कर लिया जाएगा। उद्यम के लिए युवाओं को कई योजनाओं के माध्यम से लोन भी उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि उत्तर प्रदेश का युवा आत्मनिर्भर बन सके।

लखनऊ में लगा रोजगार मेला महाकुंभ

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26 अगस्त से 28 अगस्त तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।मेले में 50000 से ज्यादा नौकरियां मिलेंगी। इनमें से लगभग 15000 भारतीय विदेश में मिलेगी। प्रमुख सचिव के अनुसार रोजगार मेले में संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, जापान और जर्मनी जैसे देशों में नौकरियां भी मिलेंगे। मेले में 100 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं।

रोजगार मेले में युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार इंटरव्यू के माध्यम से तुरंत प्लेसमेंट की सुविधा दी जाएगी। कंपनियां ऑन स्पॉट इंटरव्यू ड्राइव करेगी। दैनिक भास्कर की लाइव रिपोर्टिंग के अनुसार मेले में लाखों बेरोजगार युवाओं के भीड़ उमड़ी है। रोजगार मेले में नौकरी के लिए सेवायोजन में पंजीकरण करना होगा।

इनको मिलेगी नौकरी

रोजगार मेले के तहत 18 वर्ष से ऊपर के सभी आठवीं पास इंजीनियर से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक को रोजगार दिया जाएगा। युवाओं को उनकी स्केल के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस मेले में 30 से ज्यादा सेक्टर में रोजगार मिलेगा। नौकरी के लिए युवाओं को अपने पास सभी कागजात जैसे मार्कशीट, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र तथा फोटो और आधार कार्ड भी लाना अनिवार्य होगा।

इसे भी पढ़े – बेरोजगार और नौकरी करने वालों के लिए फर्नीचर रेंटल बिजनेस है आज का ट्रेडिंग बिजनेस, पूरी प्रक्रिया यहां समझे

For Feedback - 01nittin01kumar01@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Leave a Comment