CM Yuva udyami Yojana : हमारे देश की बहुत से युवाओं के पास हिम्मत, जुनून तथा कुछ अलग करने की हसरत होती है। उनके पास शानदार बिजनेस आइडिया होता है लेकिन वह उस आइडिया को रुपयों के अभाव में क्रियान्वयन नहीं कर पाते हैं। इसलिए हमारी सरकार ऐसे जुनुनी युवाओं के लिए बिना ब्याज के 5 लाख रुपए तक का लोन दे रही है। यह लोन युवाओं के सपनों को पूरा करने में मदद करेगा।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के आकांक्षी युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ( cm yuva udyami yojana ) के तहत यह ₹500000 का गारंटी मुक्त लोन दिया जा रहा है। योजना का मकसद युवाओं को बिजनेस को सपोर्ट करना तथा दूसरों को रोजगार के लिए भी मदद शामिल है। यूपी के प्रत्येक जिले से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लिए सरकार ने पंजीकरण मांगे हैं। इच्छुक युवा आगे बताए गए तरीके से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना
मुख्यमंत्री युवा योजना के तहत प्रदेश के लगभग 100000 लोगों को योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना के लाभ के लिए युवाओं की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए इसके साथ ही जरूरी बात है कि लाभार्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। यह लोन पूरी तरह से ब्याज मुक्त रहेगा, इसके अलावा आपके प्रोजेक्ट पर 10% का मार्जिन मनी अनुदान भी दिया जाएगा।
CM Yuva udyami Yojana आवश्यक शर्तें-
1. इस योजना के लिए आवेदक को कम से कम कक्षा आठ पास होना चाहिए।
2. सीएम युवा उद्यमी योजना के लाभार्थी को किसी भी राष्ट्रीय बैंक से डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।
3. इस योजना की पूरी जानकारी तथा ट्रेनिंग संबंधी जानकारी के लिए जिला उद्योग केंद्र अथवा किसी नजदीकी बैंक में जा सकते हैं।
4. मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के निवासी को ही मिलेगा।
5. इस योजना का लाभ उन लाभार्थियों को नहीं मिलेगा जो केंद्र सरकार द्वारा अथवा राज्य सरकार के बिजनेस संबंधी अन्य लोन योजना का लाभ पहले से ले चुके हैं।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- योजना का लाभ के लिए पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण होना आवश्यक है।
- फोटो और आधार कार्ड के साथ ही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जानकारी भी देनी होगी।
- व्यक्ति के पास कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र होना आवश्यक है, इसके साथ ही उसके पास अपनी आयु प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
- व्यक्ति के पास अपनी शैक्षणिक योग्यताओं के प्रमाण पत्र भी होने चाहिए।
योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के आवेदन के लिए लाभार्थी को MSME portal or cmyuva.org.in पर जाना होगा. इसके साथ ही बैंक जाकर जानकारी लेनी होगी तभी योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना संबंधी अधिक जानकारी के लिए अपने घर से ही इन फोन नंबर्स 1800 5700, 1800 500 पर कॉल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – क्या आप जानते हैं उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर व्यक्तियों के बारे में, टॉप टेन की लिस्ट यहां देखें
इसे भी पढ़े – पूरे देश में है इस खास बिजनेस की डिमांड, महीने लाखों कमाओ, इस तरह करें प्रारंभ
इसे भी पढ़े – दुकानदार फोन बेचने पर कितना कमाते हैं मुनाफा, कौन सी कंपनी देती है सबसे ज्यादा मार्जिन




