Business idea: होम डेकोरेशन आइटम से लाखों रुपए कमाने के लिए करें यह तगड़ा बिजनेस, 50000 से कम में हो जाएगा शुरू।

By: Nitin Kumar

On: Friday, August 29, 2025 8:52 AM

Google News
Follow Us

Bonsai plant business idea : दोस्तों इस तूफानी आर्टिकल में आज हम ऐसे बिजनेस आइडिया की बात करेंगे जिसमें आपको ना ज्यादा तकनीक की आवश्यकता पड़ेगी और नहीं ज्यादा स्किल की और ना ही अधिक पूंजी की, इस शानदार बिजनेस से आप लाखों रुपए महीने तक कमा सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार सब्सिडी भी देती है।

यह बिजनेस आप 30 से ₹50 हजार में आसानी से घर से ही स्टार्ट कर सकते हैं। इस बिजनेस को अगर धैर्य, लगन से किया जाए तो आप 4 से 5 सालों में ही लखपति बन सकते हैं। इस लेख में हम बोनसई प्लांट बिज़नेस आईडिया के बारे में विस्तार से सब कुछ जानेंगे।

बोनसाई प्लांट बिज़नेस आईडिया

बोनसाई प्लांट बिज़नेस आईडिया आपको छोटा लग सकता है लेकिन यह आज घरों को डेकोरेट करने और ऑफिस सजाने के लिए उपयोग किए जाने वाले आइटम्स में से एक है। इसकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है। इसे आप अपने बगीचे अथवा बालकनी में आकार साल भर उत्पादन ले सकते हैं।

यह पौधा तैयार होने पर हजारों रुपए में बिकता है और आप चाहे तो मार्केट से इसे होलसेल में लाकर डिटेल में भेज कर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं आपसे छोटे स्तर से शुरू करके बड़े पैमाने पर रिटेल स्टोर खोलकर ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन बेचकर ही मोटा पैसा कमा सकते हैं।

पसंद का कारण

बोनसाई प्लांट देखने में काफी अच्छे लगते हैं यह, घर ऑफिस में सजावट के काम आते हैं। यह ऑक्सीजन देने का काम भी करते हैं। कुछ लोग कहते हैं कि इस पौधे को ज्योतिष की वजह से भी लगाना अच्छा रहता है। उसकी डिमांड शादी ब्याह में भी गिफ्टिंग के तौर पर काफी रहती है।

ऐसे करें पौधे की नर्सरी

आप बोनसाई पौधा लगाने के लिए घर के आसपास अथवा अपनी खाली पड़ी 1 एकड़ से ज्यादा जमीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बोनसई पौधा लगाने के लिए सबसे पहले साफ पानी, रठीली मिट्टी, गमला, छोटे-छोटे पत्थर, तार, जाली इत्यादि की आवश्यकता पड़ेगी। इसे तैयार होने के बाद बेचने पर अपनी लागत के 60 से 70% से ज्यादा मार्जिन पर बिकता है।

सरकारी सब्सिडी

बोनसाई प्लांट की नर्सरी के लिए सरकार द्वारा कुल लागत का 50% तक सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस 50% में 60% हिस्सा केंद्र सरकार का तथा 40% हिस्सा राज्य सरकार का होता है।

note – दोस्तों यह बिजनेस आइडिया मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। अगर आप इसे करना चाहते हैं तो इस पर गहन रिसर्च अवश्य करें, अन्यथा आपको हानि हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

इसे भी पढ़े – नौकरी में 12 घंटा गुलामी करने से अच्छा है यह पांच नए प्रकार के बिजनेस करो और महीना 50 हजार कमाओ

For Feedback - 01nittin01kumar01@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

September 3, 2025

August 29, 2025

August 29, 2025

August 29, 2025

August 29, 2025

August 29, 2025

Leave a Comment