Cricketer Rinku Singh net worth : रिंकू सिंह भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का जाना पहचाना नाम है। यह स्टार खिलाड़ी युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है हालांकि आज कल रिंकू सिंह क्रिकेट की वजह से नहीं बल्कि अन्य कारणों से चर्चा में बने हुए हैं। भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सपा की सांसद प्रिया सरोज से सगाई की है। रिंकू सिंह भारतीय राष्ट्रीय टीम के अलावा आईपीएल में KKR की टीम से भी खेलते हैं जिसके मालिक अभिनेता शाहरुख खान है।
रिंकू सिंह के मंगेतर प्रिया सरोज आजकल रिंकू सिंह को स्टेडियम में मैच खेलते हुए देखी गई है। मैं क्रिकेटर की हौसला अफजाई करने गई थी। रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की नेटवर्क में काफी अंतर देखने को मिलेगा।रिंकू सिंह को बीसीसीआई फीस के अलावा, विज्ञापनों, आईपीएल से भी काफी मोटी रकम प्राप्त होती है।
Rinku Singh की IPL में डिमांड
क्रिकेटर रिंकू सिंह आईपीएल में लगातार पांच सिक्स मार कर सुर्खियों में आए थे तब से लेकर उनकी मेहनत और किस्मत दोनों ने बखूबी उनके साथ दिया है। रिंकू सिंह को मात्र 55 लाख रुपए में KKR की टीम ने खरीदा था लेकिन तब से लेकर आज उनकी नेटवर्क में भारी बढ़ोतरी हो गई है। हाल ही में रिंकू सिंह अलीगढ़ में एक शानदार घर खरीदा है। KKR ने रिंकू सिंह को इस बार 2025 के आईपीएल में 13 करोड रुपए में रिटर्न किया है।
Rinku Singh networth
मीडिया रिपोर्ट्स और नवभारत टाइम्स के मुताबिक सभी स्रोतों से रिंकू सिंह की नेटवर्क लगभग 20 करोड रुपए के आसपास या उससे अधिक हो सकती है। वह हर साल लगभग 1.50 करोड़ रुपए तक कमाते हैं इसमें बीसीसीआई की तरफ से सांसद प्रिया सरोज के मंगेतर को 1 cr सालाना सैलरी का हिस्सा भी शामिल है। 3 करोड रुपए में रिंकू सिंह ने अलीगढ़ में एक घर (विला) भी खरीदा है।
इन सबके अलावा प्रिया सरोज के मंगेतर क्रिकेटर रिंकू सिंह के पास कई लग्जरी गाड़ियों का जखीरा भी शामिल है इनके पास फोर्ड एंडेवर, मारुति स्विफ्ट, इनोवा, क्रेटा, ब्रेजा, स्कॉर्पियो और एक शानदार रॉयल एनफील्ड बुलेट भी शामिल है।
सांसद प्रिया सरोज नेट वर्थ ( MP Priya Saroj net worth )
रिंकू सिंह के मुकाबले सांसद और उनकी मंगेतर की नेटवर्थ कम है हालांकि वह एक बहुत बड़े राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखती हैं लेकिन उन्होंने अपने चुनावी नामांकन के समय अपनी संपत्ति मात्र 11.25 लाख रुपए बताई है। एमपी प्रिया सरोज के पास मात्र ₹32000 के गहने हैं तथा उनके पास एक शानदार आईफोन भी है। हालांकि उनके संपत्ति इससे कहीं ज्यादा हो सकती है।
FAQ-
प्रश्न- cricketer Rinku Singh ki cast kya hai?
उत्तर -जाटव
प्रश्न – cricketer Rinku Singh ki education kya hai?
उत्तर – क्रिकेटर रिंकू सिंह 9वी फेल लेकिन आठवीं पास है।
इसे भी पढ़े – 10000 की नौकरी से शुरु हुआ सफर मात्र 8 साल में कैसे पहुंचा 150 करोड रुपए के साम्राज्य तक, यहां जाने
इसे भी पढ़े – मिलेट्स प्रोडक्ट बेंचकर 26 साल की महिला इंजीनियर ने किया कमाल, घर से कर रही लाखों की कमाई


