नौकरी में 12 घंटा गुलामी करने से अच्छा है यह पांच नए प्रकार के बिजनेस करो और महीना 50 हजार कमाओ

By: Nitin Kumar

On: Friday, August 29, 2025 8:52 AM

Google News
Follow Us

five future based business idea : दोस्तों अगर आप अपना खुद का छोटा बिजनेस करने की सोच रहे हैं जो मार्केट में सबसे अलग हो तथा उसमें प्रॉफिट काफी ज्यादा और भविष्य में ग्रो करने वाले हो तब यह आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है। भाइयों आप अगर 12 घंटे वाली नौकरी से तंग है तो आप नीचे बताए गए पांच बिजनेस कोकम पूंजी के साथ स्टार्ट कर सकते हैं।

1. Pet accessories item (पेट एसेसरीज आइटम)

आजकल कस्बा, शहरों में पेट जैसे बिल्ली, कुत्ता, तोता, पक्षी आदि पालने का चलन बढ़ता जा रहा है यह इंडस्ट्री तेजी के साथ ग्रोथ कर रही है। पेड़ से संबंधित आप छोटे सी दुकान खोलकर पालतू जानवरों से संबंधित सामान खाना दवा, कपड़े, पट्टे आदि बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

2. ऑर्गेनिक फार्मिंग (organic farming)

आप सब जो लोग ग्रामीण पृष्ठभूमि से हैं वह रोजगार के लिए गांव से शहरों में जाते हैं, वहां ₹10000 के लिए दिन में 12 घंटे तक काम करना पड़ता है आप चाहे तो अपने गांव में जमीन लीज पर या खुद की एक एकड़ जमीन पर ऑर्गेनिक सब्जियों, चावल, मशरूम, अचार बनाकर शहरों में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आजकल मार्केट में केमिकल से युक्त फल, सब्जियों की भरमार है इसलिए शहरी समृद्धि परिवार ऑर्गेनिक चीज लेना ज्यादा पसंद करते हैं।

3. ऑर्गेनिक स्पाइसेज (organic spices)

हाल ही में आयी एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार देश में 90% मसाले केमिकल युक्त तथा मिलावट से भरे होते हैं जो सेहत के लिए भी है हानिकारक होते हैं केमिकल से कैंसर जैसी घातक बीमारियों खतरा बढ़ रहा है। दोस्तों आप बिना मिलावट तथा बिना केमिकल से बने मसाले गांव अथवा शहरों में ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

4. Healthy snack business( हेल्दी स्नैक्स बिजनेस)

बच्चों, बड़ों तथा लड़कियों को स्नेक्स खाना बेहद पसंद होता है। बाजार में मिलने वाले स्नेक्स अनहेल्दी फैट को बढ़ाने वाले, केमिकल युक्त तथा मैदा और चीनी से भरपूर एवं तेलियुक्त होते हैं जो हमारे लीवर, आंत, किडनी को डायरेक्ट नुकसान पहुंचाते हैं तथा पाचन तंत्र खराब करते हैं।

हेल्दी स्नैक्स के लिए आप मिलेट युक्त, आर्टिफिशियल स्वीटनर, कम ऑयली स्नेक्स बनाकर कंपनी बन सकते हैं। हेल्दी स्नैक्स की मार्केट दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हेल्दी स्नैक्स बनाने का धंधा ₹50000 से प्रारंभ कर सकते हैं।

5. Subscription box services

शहरों में रहने वाले नौकरी पैसा लोग स्टूडेंट जो खाना खाने को लेकर बड़ी समस्याएं में उलझें रहते हैं लोगों को ढाबा अथवा होटल का अनहेल्दी खाना खाने से पाचन संबंधी शब्द दिक्कतें हो जाती हैं ऐसा भी घर का स्वादिष्ट खाना खाने के लिए तरस जाते हैं आप चाहे तो सब्सक्रिप्शन बेस्ट मॉडल अपना कर टिफिन बॉक्स का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।

यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 20 से ₹25 हजार की पूंजी की जरूरत पड़ेगी। आप कंपनी इंप्लाइज अथवा आसपास के स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन डिलीवरी से खाना पहुंचा सकते हैं।

नोट – दोस्तों अगर आप इन बिजनेस से संबंधित और डिटेल में जानकारी चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को अवश्य ज्वॉइन करें। इस ग्रुप में फिर इसके लिए लोन संबंधी जानकारी दी जाती है।

For Feedback - 01nittin01kumar01@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

September 3, 2025

August 29, 2025

August 29, 2025

August 29, 2025

August 29, 2025

August 29, 2025

Leave a Comment