five small business idea for students : भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त को युवाओं के लिए खास संदेश दिया गया। संदेश में युवाओं के बारे में मोदी जी ने विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने युवा शक्ति से भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब ( manufacturing hub) बनाने तथा मेक इन इंडिया( make in India) को बढ़ावा देने और लोकल का वोकल local for vocal ) का सपना सरकार करने का मंत्र दिया। भारतीय इकोनॉमी को युवा शक्ति ही व्यापार द्वारा विश्व स्थापित कर सकती है।
प्रधानमंत्री के इस व्याख्यान का मतलब भारतीय युवाओं को खुद से आत्मनिर्भर, स्वावलंबी बनना है। दोस्तों अगर आप स्टूडेंट हैं तो महीने के पार्ट टाइम बिजनेस ( part time business ) करके अपना तथा फैमिली का खर्चा उठा सकते हैं। ऐसे ही five small business idea for students का नीचे वर्णन दिया गया है।
1. ऑनलाइन ट्यूटोरिंग
अगर आप गांव तथा बड़े शहरों में रहते हैं तो तो आप ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाकर भी महीने के 20 से 25000 पर आसानी से कमा सकते हैं। अगर आपको 20 बच्चे गांव में मिल गए तो आप मुझे ₹400 प्रति बच्चे फीस लेकर ₹8000 महीने, वहीं आप बड़े शहरों में रहते हैं तो 10 बच्चे को भी पढ़ाते हैं ₹3000 प्रति बच्चे फीस लेकर ₹30000 महीना कमा सकते हैं। ऑनलाइन भी यूट्यूब कैसे प्लेटफार्म पर पढ़ा सकते हैं।
2. फ्रीलांसिंग अथवा कंटेंट राइटिंग
दोस्तों अगर आपको थोड़ी बहुत टेक्नोलॉजी की जानकारी है और लैपटॉप वगैरह है तो आप ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग और कंटेंट राइटिंग करके भी दो घंटे प्रतिदिन काम करके महीने के ₹50000 तक आसानी से कमा सकते हैं। आपको काम ढूंढने के लिए फेसबुक पर ग्रुप पर जुड़ना होगा। वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग जैसे काम करने के लिए आपको सिर्फ दिन में 2 घंटे चाहिए।
3. e-commerce अथवा reselling बिजनेस
दोस्तों अगर आप कहीं ऐसी जगह गांव, कस्बा, छोटे शहर में रहते हैं जहां पर रोज के डेली प्रयोग होने वाले किचन संबंधी आइटम, हैंडबैग, ब्यूटी प्रोडक्ट, महिलाओं के कपड़े, आइटम काफी महंगे मिलते हैं तो आप किसी फैक्ट्री अथवा दिल्ली जैसी बड़ी बाजारों से जाकर होलसेल में यह सभी आइटम लाकर अपने इलाके में कम दामों पर ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दुकान चलाकर सेल सकते हैं। इन प्रोडक्ट की भारी डिमांड रहती है। इन सबको बेंच कर महीने के 25000 रुपए से ज्यादा कमा सकते हो। ई-कॉमर्स तथा reselling का बिजनेस मंत्र 2 घंटे से भी कम समय में हो जाएगा।
4. Jewellery and craft business
दोस्तों आप छोटे शहरों और बड़े शहरों में ज्वेलरी और हैंडीक्राफ्ट बिजनेस को आजमा सकते हैं। होलसेल मार्केट जैसे दिल्ली, गुड़गांव, चंडीगढ़, लुधियाना से आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी और हैंडीक्राफ्ट सामान, होम डेकोरेशन आइटम्स मंगवा कर शहरी भीड़भाड़ वाले इलाके में आप चाहे तो छोटा सा स्टाल लगा ले चाहे तो छोटी सी दुकान खोलकर यह भारी डिमांड वाले प्रोडक्ट बेचकर भारी मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ शाम के टाइम दो से तीन घंटे ही काम करना पड़ेगा।
5. प्रिंट ऑन डिमांड बिजनेस ( print on demand business)
दोस्तों अगर आपको प्रिंटिंग से संबंधित थोड़ी बहुत जानकारी है तो आप दिन में 2 घंटे काम करके भी काम आसानी से ऑन डिमांड कर सकते हैं। आपको इसके लिए एक छोटी सी प्रिंटर मशीन लेनी होगी। आप चाहे तो ऑन डिमांड टी-शर्ट प्रिंटिंग बिजनेस, पोस्टर, बैनर, प्रिंटिंग, लोगो प्रिंटिंग, कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस स्कूल कॉलेज से आर्डर लेकर टी-शर्ट प्रिंटिंग से भी काफी पैसा कमा सकते है।
इसे भी पढ़े – मात्र 20 हजार में शुरू करें यह बिजनेस, 6 महीने में दूर होगी गरीबी
इसे भी पढ़े – पैसों की कमी की चिंता मे रोना मत रोओ, अभी शुरू करें घर से प्रारंभ होने वाले सबसे सस्ते बिजनेस






