Business idea : बेरोजगार और नौकरी करने वालों के लिए फर्नीचर रेंटल बिजनेस है आज का ट्रेडिंग बिजनेस, पूरी प्रक्रिया यहां समझे।

By: Nitin Kumar

On: Friday, August 29, 2025 8:54 AM

Google News
Follow Us

Furniture rental business : आजकल युवा स्टार्टअप की ओर ज्यादा झुकाव कर रहे हैं ऐसे में हम उनके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया बताना चाह रहे हैं जो वह अपने घर से प्रारंभ कर सकते हैं। नौकरी करने वाले लोग जो नौकरी से कम होती इनकम के अलावा आय का एक और अतिरिक्त साधन जुटाना चाहते हैं वह भी यह फर्नीचर रेंटल बिजनेस ( furniture rental business) कर सकते हैं। युवा और कामकाजी लोग यह बिजनेस करके अपनी आर्थिक सुरक्षा मजबूत कर सकते हैं।

furniture rental business के लिए आपको शुरुआत में एक लाख रुपए से लेकर ₹500000 तक खर्चा आ सकता है या खर्चा आपका बिजनेस की कैपेसिटी पर निर्भर करता है। आप छोटा बिजनेस करना चाहते हैं तो 1 से 2 लख रुपए तक पूंजी में फर्नीचर रेंटल बिजनेस प्रारंभ कर सकते हैं। अगर पैसे के अभाव में धंधा करने में कठिनाई आए तो आप पीएम मुद्रा योजना के तहत लोन भी प्राप्त कर सकते हैं।

1. Market and customer

फर्नीचर रेंटल बिजनेस काफी लाभदायक लेकिन मेहनत वाला है। इसकी डिमांड छात्रों, हॉस्टल, कॉरपोरेट ऑफिस, इवेंट प्लानर्स, वेडिंग्स होमस में दिनों दिन बढ़ती जा रही है। आपको एक विशिष्ट ग्राहक आधारित मार्केट पर फोकस करना होगा। फर्नीचर के लिए आप किसी बड़े होलसेलर अथवा दुकानदार से कॉन्ट्रैक्ट करके फर्नीचर उधार लेकर यह कार्य कर सकते हैं अथवा आप अपनी पूंजी का इस्तेमाल करके फर्नीचर खरीद कर वेयरहाउस बनाकर यह बिजनेस कर सकते हैं।

2. बिजनेस बढ़ाना

furniture rental business के लिए आप सेकंड हैंड फर्नीचर खरीद कर रिनोवेट कर इसे हाई रेट पर रेट तथा वेडिंग के लिए एक से तीन दिन के लिए रेंट पर दे सकते हैं। वही कॉलेज कॉरपोरेट ऑफिस के लिए आप 4 से 5 साल तक के लिए लीज पर दे सकते हैं। आपको ध्यान रखना होगा कि यह सभी कार्य प्रॉपर गहन मार्केट रिसर्च के बाद ही प्रारंभ करें।

3. फर्नीचर रेंटल बिजनेस के लिए ध्यान योग की बातें –

1. इस बिजनेस के लिए आपको प्रॉपर कागजी कार्रवाई करनी होगी अन्यथा ग्राहक का आपको धोखा दे सकते हैं।

2. फर्नीचर रेंटल बिजनेस को सफल करने के लिए आप ब्रांडिंग और मार्केटिंग करें।

3. फर्नीचर भारी होता है इसलिए इसका रखरखाव सावधानी पूर्ण करें तथा डिलीवरी और इंस्टॉलेशन पर विशेष ध्यान दें।

4. आपको डेली यूज़ वाले फर्नीचर जैसे बेड, सोफा, चेयर, टेबल, डाइनिंग टेबल इत्यादि सामान्य आइटम्स की आवश्यकता का ध्यान रखना होगा।

इसे भी पढ़े – सीधी बात नो बकवाज, एक लाख की पूंजी से शुरू होने वाला बिजनेस कर लो गारंटी से जिंदगी बदल जाएगी

इसे भी पढ़े – लड़कियों और महिलाओं बाहर का काम छोड़ो, घर बैठे शुरू करें या शानदार बिजनेस

इसे भी पढ़े – लड़के-लड़कियां, महिला और सीनियर सिटीजन सबके लिए लेकर आया हूँ अनेक प्रकार के बिजनेस आइडिया, यहां देखें लिस्ट

For Feedback - 01nittin01kumar01@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

September 3, 2025

August 29, 2025

August 29, 2025

August 29, 2025

August 29, 2025

August 29, 2025

Leave a Comment