Mobile phone margins : दुकानदार फोन बेचने पर कितना कमाते हैं मुनाफा, कौन सी कंपनी देती है सबसे ज्यादा मार्जिन

By: Nitin Kumar

On: Friday, August 29, 2025 8:54 AM

Google News
Follow Us

Mobile phone margins in India 2025 offline vs online sale : हेलो दोस्तों आप सभी के लिए इस आर्टिकल में आपके मोबाइल फोंस पर दुकानदार के मार्जिंस के बारे में बताया जाएगा। मार्केट में बिकने वाले ऑफलाइन तथा ऑनलाइन फोन पर दुकानदार को कितना रुपया बचता है यह कंपनी द्वारा फिक्स होता है चाहे आप मोबाइल ऑफलाइन बेचे अथवा ऑनलाइन। दुकानदार अपने मार्जिंस कंपनी रेट के बाद भी कम कर सकते हैं।

₹10000 से लेकर मार्केट में मिलने वाले 1.50 लाख रुपए तक के फोंस पर कितना अधिक मार्जिन मिलता है यह कंपनी जैसे Oppo, Samsung, vivo, realme, redmi, Motorola, Nokia, iPhone, oneplus, nothing तहसील नेतृत्व पर निर्भर करता है कि डिस्ट्रीब्यूटर को कितना मार्जिन देना पड़ेगा।

फोंस पर मिलने वाले मार्जिन को जानकर आप आश्चर्यचकित हो सकते हैं आज तक पर दिए गए इंटरव्यू रिलायंस स्टोर मैनेजर आलोक शर्मा के अनुसार 10000 रूपये से लेकर 1.50 लाख रुपए तक के फोंस पर कितने मार्जिंस मिलते हैं वह इस प्रकार हैं-

विभिन्न कंपनियों द्वारा मार्जिंस परसेंटेज

आलोक शर्मा के अनुसार सैमसंग कंपनी द्वारा रिटेल स्टोर को सबसे ज्यादा मुनाफा दिया जाता है। सैमसंग अपनी डिस्ट्रीब्यूटर को 11 से 14% तक का मार्जिन देता है, वहीं चीनी ब्रांड जैसे oppo, vivo की बात करें तो लगभग टोटल फोन कीमत का 8 से 10% और वनप्लस, रेडमी तथा मोटरोला फोंस पर तीन से चार परसेंट तक का मार्जिन उपलब्ध है। डेढ़ लाख रूपए वाले आईफोन पर लगभग 4 से 5% मार्जिन फिक्स होता है।

प्राइज के अनुसार मुनाफा कम या ज्यादा

रिलायंस स्टोर मैनेजर आलोक शर्मा कहते हैं कि कंपनी के परसेंटेज का हिसाब से मुनाफा कम अथवा अधिक हो सकता है लेकिन असली खेल कंपनी फोन की कीमत पर निर्भर होता है। शर्मा के अनुसार 10000 के सैमसंग फोन पर लगभग ₹1200 तक बचत होगी वहीं सैमसंग के ही डेढ़ लाख रुपए तक की फोन पर 12000 से 15000 रुपए तक का बचत हो सकती है।

फोंस के अन्य ब्रांड पर भी ₹300 से लेकर 5000 से ₹6000 तक प्रति फोन मुनाफा कमा सकते हैं। 1 लाख से ऊपर मिलने वाले आईफोन पर दुकानदार ₹2000 से लेकर 5000 से ₹6000 तक मुनाफा कमा लेते हैं क्योंकि इनका मार्जिन सबसे कम होता है।

मार्केट शेयर

स्टेट काउंटर वेबसाइट के अनुसार (जुलाई 2025 तक ) भारत में सबसे ज्यादा फोन विवो कंपनी 18.52% मार्केट शेयर के साथ टॉप पर है वहीं xiaomi 17.49%, redmi 13.27%, Samsung 12.56%, Oppo 11.53%, तथा अन्य का 5.7% मार्केट पर कब्जा है।

ऑफलाइन vs ऑनलाइन मार्जिंस में अंतर

जब किसी बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर सेल चलती है तो वहां पर हाई डिस्काउंट पर फोन सेल होते हैं। वहां पर ऑफलाइन स्टोर वाले दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ता है क्योंकि इनको अपना मार्जिंस कम रखने में समस्या आती है इसका कारण इनके स्टोर के खर्चे ज्यादा होते हैं जबकि ऑनलाइन में इस प्रकार की समस्या नहीं आती है।

इसे भी पढ़े – आप चाहे कॉलेज स्टूडेंट हो या कंपटीशन की तैयारी करने वाले विद्यार्थी, यह पांच स्मॉल बिजनेस करके 25 से 30 हजार रुपए महीने कमाए

इसे भी पढ़े – लड़के-लड़कियां, महिला और सीनियर सिटीजन सबके लिए लेकर आया हूँ अनेक प्रकार के बिजनेस आइडिया, यहां देखें लिस्ट।

इसे भी पढ़े – क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सांसद प्रिया सरोज की सगाई, दोनों की अमीरी में है धरती- आसमान का फासला

For Feedback - 01nittin01kumar01@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

September 3, 2025

August 29, 2025

August 29, 2025

August 29, 2025

August 29, 2025

August 29, 2025

Leave a Comment