Small business idea : आप सभी को मात्र ₹20000 में शुरू होने वाले प्रिंस आइडिया के बारे में बताने जा रहा हूं। यह बिजनेस ट्रेडिंग बिजनेस के अंतर्गत आता है। इस धंधे से आप 6 महीने में लखपति बन सकते हैं। आप इसे बड़ा करके डेली के ₹5000 से ज्यादा कमा सकते हैं।
यह बिजनेस पेपर कप मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ा हुआ बिजनेस है। यह इको फ्रेंडली बिजनेस आइडिया है। इको फ्रेंडली वस्तुओं की मांग देने प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।यह पर्यावरण संरक्षण में भी सहायता करेगा। यह पेपर कप के मैन्युफैक्चरिंग के लिए सरकार फ्री में मशीन भी दे रही है।
तेजी से बढ़ी मांग
आमतौर पर पेपर कब का इस्तेमाल चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक आदि पीने तथा टोकरी बनाने के इस्तेमाल में होता है। यह एक कम खर्चे वाला तथा डेली मांग वाला धंधा है। आजकल घर मैं होने वाले कार्यक्रम तथा इवेंट, ऑफिस, शॉप, शादी में पेय पदार्थ को पीने के लिए, पार्टी पार्टी जैसी रोजमर्रा कार्यक्रमों में पेपर कप की मांग बढ़ती जा रही है। इसकी पसंद का मुख्य कारण प्रकृति को पसंद करने वाला, सस्टेनेबिलिटी तथा इको फ्रेंडली है। यह हमारे यह हमारे आसपास के वातावरण तथा पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाते है।
जरूरी रॉ मैटेरियल तथा मशीनरी (Paper cup manufacturing business)
इसको शुरू करने के लिए आपको जरूरी रॉ मैटेरियल जैसे पेपर कप बनाने वाली मशीन, कागज के लिए प्रिंट पेपर, रील और पैकिंग मैटेरियल की आवश्यकता अर्थात जरूरत पड़ेगी। आपको मशीन जिला उद्योग कार्यालय से अथवा PMEG योजना के तहत लोन अथवा कौशल विकास मिशन के तहत आवेदन करने पर फ्री में मिल जाएगी। आपको सिर्फ अन्य रॉ मैटेरियल को खरीदने की जरूरत पड़ेगी जिसकी कीमत ₹20000 के आसपास होगी।
धंधा कितना बनेगा
यह आपकी कौशल तथा आपकी प्रोडक्शन क्षमता पर आधारित है। आप चाहे तो डेली 10000 कप का उत्पादन कर सकते हैं इसके लिए आपको अपनी वर्किंग कैपेसिटी बढ़ाने पड़ेगी। अगर आप डेली 10000 कप बनाकर भेजते हैं तो आपको डेली लगभग ₹5000 तक सेल हो सकती है।
अन्य जरूरी चीजे
आपको अपना पेपर कप मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस ( paper cup manufacturing business) सेटअप लगाने के लिए 500 वर्ग फुट जमीन की जरूरत पड़ेगी, इसके अलावा आपको तीन से चार वर्कर रखने की आवश्यकता भी पड़ेगी, इसके अलावा आपको बिजली का खर्चा, मेंटेनेंस का खर्चा, ट्रांसपोर्ट का खर्चा और विज्ञापन इत्यादि का खर्चा भी मैनेज करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़े – नौकरी में 12 घंटा गुलामी करने से अच्छा है यह पांच नए प्रकार के बिजनेस करो और महीना 50 हजार कमाओ
इसे भी पढ़े – होम डेकोरेशन आइटम से लाखों रुपए कमाने के लिए करें यह तगड़ा बिजनेस, 50000 से कम में हो जाएगा शुरू






