Top 3 business idea in India : भारत में युवाओं द्वारा स्टार्टअप को स्थापित करने में काफी दिलचस्पी बढ़ रही है। इसका मुख्य कारण है सरकार तथा समाज द्वारा बिजनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना। आज भारत में हर रोज सैकड़ो स्टार्टअप रजिस्टर होते हैं। बिजनेस करने के लिए युवाओं को तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ता है कुछ स्टार्टअप ऐसे होते हैं जिनका क्रियान्वयन बहुत मुश्किल तथा अधिक पूंजी वाला होता है जिससे बिजनेस आइडिया को सफल बनाना मुश्किल हो जाता है।
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए युवाओं के लिए आसान लेकिन भारत में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस आइडिया को हम सजा कर रहे हैं। इन बिजनेस आइडिया को आप कम पूंजी में स्टार्ट कर सकते हैं साथ ही या स्टार्टअप आइडिया आपको तगड़ा मुनाफा कमा कर देंगे। चलिए इंडिया के टॉप 3 डिमांडिंग बिजनेस आइडिया के बारे में डिस्कस करते हैं।
1. Cloud kitchen (क्लाउड किचन)
भारत के युवाओं के लिए कम पूँजी में प्रारंभ होने वाला यह बिजनेस आइडिया बेस्ट है। क्लाउड किचन स्टार्टअप से आप लाखों रुपए महीने छाप सकते हैं। आजकल शहरों में खाना बनाना नौकरी वालों के लिए, स्टूडेंट्स, सिंगल पर्सन के लिए बहुत मुश्किल भरा काम होता है। यह वर्ग बाहर होटल से खाना हर रोज नहीं मंगा सकते हैं इसका कारण है कि बाहर तक खाना एक तो महंगा होता है दूसरा unhealthy होता है।
इसी कांसेप्ट को पकड़ते हुए बड़े शहरों में अपने ही घर अथवा रूम से क्लाउड किचन प्रारंभ कर सकते हैं। लोगों को सस्ता तथा अच्छा भोजन आप खिला सकते हैं। क्लाउड किचन काफी मुनाफे वाला बिजनेस होता है। क्लाउड किचन से स्विग्गी तथा जोमैटो जैसे प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं।
2. ई-कॉमर्स स्टोर ( E-Commerce Store )
आज कल भारत में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है। शहरों तथा गांव में ऑनलाइन खरीदारी काफी तेजी से पनप रही है। तमाम युवा अपना ई-कॉमर्स स्टोर खोलकर लाखों रुपए महीने कमा रहे हैं। आप दिल्ली, सूरत से बड़े शहरों से होलसेल मार्केट सस्ते में सामान लाकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे amazon, Myntra, Ajio, Nayka, Flipkart, meeso पर बेचकर धंधा बना सकते हैं। आपको इन प्लेटफार्म पर बेचने से पहले इन पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा।
3. Organic farming ( ऑर्गेनिक फार्मिंग )
हमारे देश में केमिकल युक्त फर्टिलाइजर से उगने वाले सब्जियों, खाद्यान्न अनाज खाकर आदमी कैंसर जैसी घातक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। इसलिए हमारे देश में बिना मिलावट के खाद्य पदार्थ, दूध, सब्जियों की भारी डिमांड है। ऑर्गेनिक फार्मिंग से आप महंगे दामों पर खाद्य पदार्थ, दूध तथा ऑर्गेनिक सब्जियों सेल कर सकते हैं। ऑर्गेनिक फार्मिंग आप अपनी जमीन अथवा लीज पर जमीन लेकर कर सकते हैं। ऑर्गेनिक प्रोडक्ट आप ऑनलाइन भी बेच सकते हैं।
इसे भी पढ़े – दुकानदार फोन बेचने पर कितना कमाते हैं मुनाफा, कौन सी कंपनी देती है सबसे ज्यादा मार्जिन
इसे भी पढ़े – पूरे देश में है इस खास बिजनेस की डिमांड, महीने लाखों कमाओ, इस तरह करें प्रारंभ
इसे भी पढ़े – क्या आप जानते हैं उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर व्यक्तियों के बारे में, टॉप टेन की लिस्ट यहां देखें






